दरभंगा, सितम्बर 29 -- बिरील। प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर धूम मची हुई है। सभी पूजा स्थलों पर रविवार को श्रद्धालु दिनभर अपने नजदीकी पूजा स्थलों पर पहुंच कर आराधना में लग रहे। दिन ढलते ही सभी पूजा स्थलों से बेलन्योति के लिए शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे की धुन व मैया के जयकारे के साथ शोभायात्रा गांव का भ्रमण कर बेल वृक्ष के समीप पहुंची। वहां वैदिक मंत्रों के साथ पंडितों ने बेलन्योति की रस्म निभाई। मालूम हो कि सुपौल बाजार के रामनगर, हाटगाछी सहित ग्रामीण क्षेत्र के बलिया, डुमरी, उछटी, कमलपुर, शिवनगरघाट, भवानीपुर, कहुआ, पड़री, सहसराम, पटनिया, बलहा, लदहो एवं बैरमपुर सहित तीन दर्जन से अधिक पूजा स्थलों पर धूमधाम से दुर्गा पूजा मनायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...