नई दिल्ली, जनवरी 10 -- कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी को अश्लील और धमकी भरे संदेश भेजने के मामले में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में पुलिस ने कहा कि जांच अभी जारी है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जांच अधिकारियों को मामला दर्ज होने के 60 दिनों में चार्जशीट दाखिल करनी होती है, इसलिए चार्जशीट दाखिल की गई है। एफआईआर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। पुलिस ने कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के प्रशंसकों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और एक पेट्रोल पंप मैनेजर भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...