गंगापार, जनवरी 1 -- नए साल के अवसर पर क्षेत्र के औंता महावीर हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालु मेला और पिकनिक का आनंद लेते नजर आए। विकास खंड उरुवा के ग्राम पंचायत औंता में प्राचीन महावीर हनुमान मंदिर स्थित है। पास ही अमृत सरोवर के तहत सुंदरीकरण किया गया तालाब है, जो अब पर्यटक स्थल बन चुका है। नए साल के अवसर पर यहां लोगों की काफी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने दर्शन के बाद मेले और पिकनिक का खूब आनंद लिया। मेले में तरह-तरह के खिलौने खरीदे गए और लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया। इस दरमियान युवाओं की काफी भीड़ जुटी रही। युवा वर्ग अपने अपने तरीके से नए वर्ष का जश्न मनाते दिखाई दिए। कहीं केक काटे गए, तो मिठाई बांटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...