पीलीभीत, जून 23 -- बीसलपुर। संवाददाता देवी मां के दर्शन करने गईं दो युवती रहस्मय ढंग से लापता हो गई। जिनका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर किसी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा रना निवासी विश्राम सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसके बेटे की पुत्री चांदनी 15 व खटीमा निवासी उसकी पुत्री की बेटी रिंकू 21 गांव रम्पुरा रना में उसकी बीमार पत्नी उर्मिला देवी को अपने माता पिता के साथ देखने आयी थी। दोनों के माता पिता चले गये। दोनों युवती उसके घर पर रूक गयी। उसके गांव में देवी स्थान में दर्शन करने घर से गयी थी जो रहस्मय ढंग से लापता हो गयी। आज तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका। उसने दोनों युवतियों पर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुये कार्य...