लखनऊ, जनवरी 14 -- दर्शन करने के बहाने मोहनलालगंज के मुरली नगर में दुर्गा माता मंदिर में घुसे साधु वेशधारी मृर्ति से चांदी का छत्र व नगदी लेकर फरार हो गया। घटना को छिपाने के लिए चोर ने माता के सिर को चुनरी से ढक दिया। सिंगार के समय छत्र गायब देख चोरी की जानकारी हुई। मंदिर व्यवस्थापक ने अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल शाम तक पुलिस जांच करने मंदिर तक नही गई। मुरलीनगर में दुर्गा माता का मंदिर बना है। दो दिन पहले सफेद कपड़े पहले साधू वेशधारी दर्शन करने के बहाने मंदिर का गेट खोल कर भीतर गया। जहां माता रानी के सिर पर लगा चांदी का छत्र व मूर्ति के सामने रखी नगदी उठा ले गया। पहले लोगों का ध्यान नही गया। चोर ने माता की मूर्ति के सिर को चुनरी से ढक दिया था। मंदिर व्यवस्थापक मधुसूदन त्रिवेदी ने बताया कि माता रानी का सिंगार बदलते समय चोरी की ज...