मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ महोत्सव की सफलता के लिए शनिवार को दर्शनिया धर्मशाला में ध्वजारोहण व भंडारा का शुभारंभ किया गया। मुख्य आयोजन 20 जुलाई को होगा, जिसमें गायक सुनील छैला बिहारी की प्रस्तुति होगी। महोत्सव के अध्यक्ष डॉ. अविनाश तिरंगा ने बताया कि यहां कांवरियों के ठहरने, भोजन-प्रसाद और चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन की सफलता को समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, डॉ. संजय पंकज, संयोजक सोनू सिंह, अम्बिका सिंह, मुकेश त्रिपाठी, सलटु सिंह, टुनटुन दादा, विकास मिश्रा, सुनील गुप्ता, लालबाबू सिंह, टुटु सिंह समेत कई अन्य जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...