देवघर, जून 14 -- देवघर कार्यालय संवाददाता नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण शुक्रवार को किया। इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बाघमारा अवस्तिथ आईएसबीटी के अलावा कोठिया अवस्थित टेंट सिटी व वाहन पड़ाव स्थल, सरसा, परित्राण पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति की जायजा लिया। साथ ही सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के अलावा विद्युत, शौचालय, पेयजल व बैरिकेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में मंत्री सुदिव्य कुमार ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को दी जाने विभिन्न स...