देवघर, मई 6 -- देवघर। नगर के दर्शनियां मोड़ के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार ऑटो ने पैदल चल रहे व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर लिया है। घटना के संबंध में घायल रंगा मोड़ निवासी छोटू तुरी ने बताया कि अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। उसी दौरान दर्शनियां मोड़ के पास तेज गति से आ रहे ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया और चालक ऑटो समेत मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि छोटू तुरी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ममले की जानकारी पुलिस को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...