हापुड़, दिसम्बर 28 -- दर्शना द स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की थीम कथा देश रही, जिसमें विद्यार्थियों ने भारत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक विरासत को मंच पर जीवंत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के चेयरमैन राकेश सल्होत्रा, मुख्य कार्यकारी चेयरमैन रवि अरोड़ा, प्रधानाचार्या स्वाति तोमर, उप प्रधानाचार्या सपना छाबड़ा व कोऑर्डिनेटर नुपुर गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। विद्यार्थियों ने योग व कराटे का प्रदर्शन कर शारीरिक अनुशासन व आत्मरक्षा का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तानसेन, ढोला-मारू, घटोत्कच, तेनालीराम, आल्हा-ऊदल व पृथ्वीराज चौहान की कथाओं को नृत्य-नाटिकाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों...