सोनभद्र, अक्टूबर 25 -- चोपन(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। जुगैल थाना क्षेत्र के जिरही देवी मंदिर के समीप दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटने से 16 दर्शनार्थी घायल हो गए। घायलों में 13 की हालत गंभीर बताई गई है। पिकअप में कुल 20 लोग सवार थे, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल थे। सभी चोपन थाना क्षेत्र के जमुअल गांव से पिकअप में सवार होकर जिरही देवी मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। चोपन थाना क्षेत्र के जमुअल गांव निवासी तेजबली विश्वकर्मा के परिवार और उनके नात रिश्तेदार सहित लगभग 20 लोग शुक्रवार को एक पिकअप में सवार होकर जुगैल के जिरही देवी मंदिर दर्शन करने केलिए गए थे। मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रात लगभग नौ बजे सभी लोग पिकअप से वापस लौट रहे थे। जिरही देवी मंदिर से कुछ दूर पहुंचने पर अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इससे पिकअप में सवार 50 व...