प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान का तीन दिवसीय 29वां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन और 23वां साहित्य मेला का शुभारंभ रविवार को देवरख नैनी स्थित जगतपिता ब्रह्मदेव धर्मशाला में हुआ। प्रथम सत्र के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ. जीसी त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि विजयलक्ष्मी रामटेके, अध्यक्षता कर रहे आईपीएस पंडित जुगल किशोर तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। निशा ज्योति संस्कार भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व आश्रम के वैदिक बटुकों की ओर से स्वस्तिवाचन से हुआ। प्रो. जीसी त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी दर्शन, संस्कृति और विचार की जननी है। विश्व हमारा परिवार है इसकी अवधारणा हिंदी सिखाती है। हिंदी देश की आत्मा है। हिंदी के विकास के लिए हर वर्ग को आगे आना होगा। अशोक कु...