लखनऊ, अगस्त 18 -- इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड कलाकारों का जमघट तो लगा लेकिन जनरल स्टैंड के दर्शक इन कलाकारों की प्रस्तुति नहीं देख सके। दरअसल स्टेज वीआईपी स्टैंड के सामने बनाया गया था जो कि जनरल स्टैंड से खासा दूर था। ऐसे में परफारमेंस के दौरान दर्शक सिर्फ मंच पर उड़ता धुंआ ही देख सके। साउंट सिस्टम पर बज रहा शोर सुन सके लेकिन कलाकारों का देख पाने का मलाल उन्हें रह गया। गोसाईगंज से आये विपिन अग्रवाल ने बताया कि स्टेज यदि बीच में होता तो शानदार रहता। बीकेटी से कलाकारों को देखने पहुंचे अजय यादव ने कहा कि सिर्फ कुछ खास लोगों के निकट मंच बना था। अन्य लोग उद्घाटन समारोह का लुत्फ नहीं उठा सके। इतना ही नहीं उद्घाटन समारोह में स्टेडियम में खासी भीड़ होने की संभावना थी, लेकिन हकीकत में दस हजार लोग ही स्टेडियम में नजर आये। उद्घाटन समारोह के बाद भीड़ ...