हरदोई, अक्टूबर 5 -- शाहाबाद। लंकापति रावण का वध कर 14 वर्ष का वनवास समाप्त कर प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने और उनके छोटे भाई भरत से हृदयस्पर्शी मिलन का दृश्य देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक के तत्वावधान में आयोजित भरत मिलाप नाट्य अभिनय और भव्य शोभायात्रा ने पूरे नगर को राममय कर दिया। 14 वर्ष के विरह के बाद राम और भरत के आलिंगन का दृश्य मंच पर दर्शकों की आंखें सजल कर गया। शोभायात्रा नगर पालिका के सामने से आरंभ होकर चौक स्थित सिद्ध भोले बाबा मंदिर तक पहुंची, जहां प्रभु श्री राम का भरत से चिर प्रतीक्षित मिलन हुआ। दर्जनों झांकियां, सुसज्जित रथ, नाग-नागिन का नृत्य और गुलाब व राज बैंड की धुनें आकर्षण का केंद्र रहीं। जगह-जगह नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आयोजन ओमर व...