लखनऊ, जून 28 -- चिड़ियाघर -प्राणी उद्यान के बोटिंग क्लब के पास हरे पर्दे से ढके गए हैं दो जोड़ी जेब्रा -दो साल पहले इजराइल से आए थे 6 जेब्रा, अब तक दो की हो चुकी मौत लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ चिड़ियाघर की सैर करने वाले बच्चों संग दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से इजराइली जेब्रा के जोड़े का दीदार होने जा रहा है। करीब आठ माह तक जेब्रा के हर हरकत पर नजर रखने के बाद मेडिकल रिपोर्ट में सामान्य होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में एक बार फिर से दर्शकों के लिए बाड़े में दो जोड़ी जेब्रा उपलब्ध होंगे। दो वर्ष पहले इजराइल से लाए गए तीन जोड़ी जेब्रा में एक जोड़ी जेब्रा की मौत हो चुकी हैं। बाकी चार जोड़ी जेब्रा हरे रंग के पर्दे के आड़ में रखे गए हैं। क्योंकि इजराइल से आने के बाद इंसानों की आवाज सुनकर जेब्रा बाड़े में इधर-...