शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- शाहजहांपुर स्थित कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की टीम ने नोएडा मुख्यालय में नाटक कोर्ट मार्शल का प्रभावशाली मंचन किया। प्रख्यात नाट्य लेखक स्वदेश दीपक कृत और वरिष्ठ नाट्य निर्देशक आलोक सक्सेना के निर्देशन में कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड शाहजहांपुर के युवा अभियंताओं की टीम ने कोर्ट मार्शल का सधा हुआ भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों की आंखें नम कर दींञ इस मौके पर कृभको प्रबंध निदेशक महोदय ने जल्द ही कृभको सूरत यूनिट में भी इस नाटक के मंचन करवाए जाने की घोषणा की। सुमन चोपड़ा ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया। कृभको की ओर से सभी कलाकारों को उपहार प्रदान किए गए। मंच पर आलोक सक्सेना, ओमकार यादव, अजीत सिंह, विभोर ठाकुर, जितेंद्रवीर प्रताप सिंह, राणा मिहिर, रोहित सती, मृत्युंजय सिंह, आकाश शर्मा, सचिन शर्मा, एसपी पाण्डेय आदि का विशेष सह...