बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- दो दिनों तक मेल चीयरलीडर्स मौजूद थे मैदान में बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टूर्नामेंट के शुरुआती दो दिनों तक मेल चीयरलीडर्स मैदान में दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे थे। हालांकि, दर्शकों के साथ मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों ने भी उनके प्रदर्शन को अच्छा नहीं बताया था। दर्शकों की मांग पर रविवार को विदेशी फीमेल चीयरलीडर्स को बुलाया गया था। दर्शकों ने शोर मचाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने भी मैदान के चारों तरफ दौड़ लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया। पूरे मैच के दौरान दर्शक उनके साथ जमकर डांस किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...