विकासनगर, मार्च 11 -- खाद्य सुरक्षा विभाग और औषधि नियंत्रण विभाग ने क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ मंगलवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। विकासनरगर, हरबर्टपुर और सहसपुर में टीमों ने आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की। यही नहीं मावा, पनीर, गुजिया के सैंपल लिए गए हैं। सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है। टीम ने मौके पर बीस किलो बासी मिठाई नष्ट की। आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में सावधान मिलावटी मावा और पनीर से करें परहेज शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। साथ ही बताने की कोशिश की गई थी कहां-कहां से मिलावटी खाद्य पदार्थ विकासनगर और जौनसार बावर तक पहुंचता है। साथ ही इनके खाने से सेहत पर क्या-क्या प्रभाव पड़ सकते हैं। इसके बाद हरकत में आए खाद्य सुरक्षा विभाग और औषधि नियंत्रण विभाग ने क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ...