मेरठ, दिसम्बर 5 -- सरधना। दर्पण समाज सेवा सामिति के तत्वावधान में गुरुवार को मेरठ रोड स्थित सिटी प्वाइंट विवाह मंडप में नौवां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की ओर से नौ बेटियों की शादी कराई गई। अतिथियों ने नव दंपत्तियों को आशिर्वाद दिया। संस्था की तरफ से सभी बेटियों को उनकी जरूरत का सामान भी भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरधना विधायक अतुल प्रधान रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि शादाब खान मंढियाई, अली शाह, दीपक शर्मा आदि रहे। सभी अतिथियों और संस्था पदाधिकरियों ने नवदंपतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्तियाज अली ने की। संचालन हकीम कलीम ने किया। संस्था की तरफ से सभी अतिथियों व समाज सेवियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि इस तरह के आयोज...