फरीदाबाद, जुलाई 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। 75वें प्लैटिनम जुबली पीसीके कप के मुकाबले में एजी स्टील्स ने एसआर टाइम्स के खिलाफ 28 रन से जीत दर्ज की। गांव भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में एजी स्टील्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओव में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। कमल लोहिया ने 40, दर्पण ने 25 और लविश ने 17 रन बनाए। एसआर टाइम्स की ओर से सचिन ने दो, जितेंद्र , रिषभ शर्मा, दानिश, दीपक और प्रदीप ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआर टाइम्स की टीम आठ खोकर 132 रन ही बना सकी। दानिश ने 32, दीपक ने 29 और सचिन ने 22 रन बनाए। एजी स्टील्स की ओर से दर्पण ने तीन, दीपक, अजय व रचिन ने एक-एक विकेट लिया। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने पर दर्पण व कमल लोहिया को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...