नई दिल्ली, जून 17 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का शुभारंभ मंगलवार, 17 जून को हुआ। यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा दो दिनों तक, यानि 17 और 18 जून को, जयपुर और अजमेर के कुल 77 केंद्रों पर संपन्न हो रही है। आयोग ने इस परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है-प्रथम पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हो रही है। प्लास्टर बंधा... फिर भी नहीं रुकी जंग! परीक्षा में कुल 21,440 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं, जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे। यह वही अभ्यर्थी हैं जो पहले दौर में लाखों उम्मीदवारों के बीच चयनित होकर मुख्य परीक्षा तक पहुंचे हैं। दिल छू लेने वाला एक दृश्य जयपुर...