बरेली, जून 14 -- बरेली कॉलेज में शुक्रवार को मिड टर्म परीक्षा के दौरान एमए की छात्रा के पथरी का तेज दर्द उठा। छात्रा परीक्षा कक्ष में दर्द से बेहाल हो गई। कक्ष निरीक्षकों ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आधे घंटे तक कोई डॉक्टर ही नहीं पहुंचा। तब तक छात्रा असहनीय पीड़ा झेलती रही। डॉक्टर के पहुंचने के बाद छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टर के देरी से पहुंचने पर छात्रों ने नाराजगी जताई है। छात्रों ने कॉलेज में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...