संवाददाता, जुलाई 18 -- यूपी के संतकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र के दुधारा गांव में बुधवार की रात एक शराबी पिता हैवान बन गया। पत्नी से विवाद के बाद उसने आठ साल के मासूम बेटे के सीने पर चढ़कर उसकी जान ले ली। इस दौरान बच्चा दर्द से लगातार चीखता रहा लेकिन निर्दयी पिता को दया नहीं आई। बच्चे की मौत होने तक वह सीने पर चढ़ा रहा। पत्नी को भी चोटें आई हैं। बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दुधारा गांव की रहने वाली संजीदा खातून ने पुलिस को बताया कि उसका पति मोईद अहमद घर के खर्च के लिए रुपये नहीं देता है। मांगने पर पीटता है। बुधवार की रात वह कहीं से घर आया और बिना वजह आठ साल के बेटे अदनान को गाली देते हुए विवाद करने लगा। आसपास के लोग समझा-बुझाकर चले गए। पति भी कहीं चला गया। संजीदा अपने बेटों अदनान और दो वर...