संवाददाता, सितम्बर 8 -- यूपी के महाराजगंज जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बच्चों के एक समूह पर हड्डों ने हमला बोल दिया। सब तो भाग गए लेकिन 13 साल का एक बच्चा हड्डों के झुंड के बीच फंस गया। हड्डों ने उसे घेरकर बुरी तरह डंक मारना शुरू कर दिया। बच्चा दर्द से चिल्लाता रहा लेकिन उसकी मदद को कोई नहीं आया। दर्द से चीखते-चीखते जब बच्चा अचेत होकर गिर गया तब जाकर हड्डों के झुंड ने उसे छोड़ा। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना बच्चे के घरवालों को दे दी। मौके पर पहुंचे बच्चे के घरवाले उसे आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर ले गए जहां चंद घंटों बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना, महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के सेमरहवा उर्फ जमुहनियां गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार सेमरहवा गांव के रहने वाले तौलन का 13 साल का बेटा...