नई दिल्ली, जुलाई 13 -- लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट लग गई थी। पंत की यह चोट इतनी गंभीर है कि वह विकेट कीपिंग करने में सक्षम नहीं है, उनकी जगह यह जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल संभाल रहे हैं। फैंस इस चिंता में थे कि क्या पंत बल्लेबाजी करने आएंगे? जब मैच के दूसरे दिन फैंस ने पंत को क्रीज पर देखा तो उनकी सांस में सांस आई। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 387 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। पंत इस दौरान कई बार दर्द से कहराते नजर आए, मगर वह फिर भी टीम के लिए क्रीज पर डटे हुए थे। यह भी पढ़ें- 9वीं बार जब पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर रहा बराबर, 2 मौकों पर निकला नतीजा ऋषभ पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले केएल राहुल ने मैच ...