बांका, सितम्बर 27 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आई प्रसव पीड़िता मनिता कुमारी को उस समय उनके परिजन अस्पताल से निकलकर निजी क्लीनिक में लेकर चली गई। जब चिकित्सक ने उसे बांका रेफर कर दिया। रांगा गांव के दिनेश यादव की पत्नी मनिता कुमारी प्रसव के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई गई। लेकिन रक्त जांच कराने के बाद मनिता कुमारी में हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव पाया गया। जिस कारण कोई भी नर्स उसे हाथ लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। और कहा की प्रसव होने पर नवजात शिशु की नहीं छुआ जा सकता है। अन्यथा उन्हें भी बीमारी लग जाएगी। जांच रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सक डा अनिल कुमार सिंह ने मनिता कुमारी को बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन दर्द से कराह रही मनिता कुमारी को उसके परिजन पांव पैदल ह...