लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- ओयल/लखीमपुर, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती भाई के ऑपरेशन के लिए 15 हजार रुपए मांगे जाने से आहत होकर युवती के शैम्पू पी लेने का प्रकरण तूल पकड़ गया। राज्य महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया और रविवार दोपहर आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी अस्पताल पहुंच गई। उनको देखते ही पीड़ित युवती फफक कर रो पड़ी। उसने कहा कि यहां उसे डर लग रहा है। उसे बहुत धमकी मिली है। आयोग सदस्य अस्पताल की व्यवस्थाओं और जिम्मेदारों के बर्ताव पर भड़क गईं। उन्होंने कहा कि इस बेटी को वह सुरक्षा दिलाएंगी। साथ ही महिला आयोग इस मामले में स्पष्टीकरण तलब करेगा। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में सिस्टम की लापरवाही उजागर हुई थी। उदयपुर महेवा निवासी सौम्या शर्मा का भाई हर्षित के पैर की सर्जरी होनी थी, उसका आरोप है कि इस सर्जरी के लिए डॉक्टर उससे 15 ह...