गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में सितंबर के प्रथम शनिवार को अंतराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि दर्द निवारक दवाइयां गिद्धों की मौत का कारण बन रही हैं। इस दौरान हेरिटेज फाउंडेशन की तरफ से पर्यावरणविद् माइक हरिगोविंद की निर्देशित फिल्म ब्रोकेन विंग्स का प्रदर्शन भी किया गया। प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने बताया कि कैंपियरगंज में स्थित गिद्ध प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र में गिद्धों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। संचालन एवं अतिथियों का स्वागत चिड़ियाघर के उप निदेशक एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने किया। प्राणि उद्यान के बायोलॉजिस्ट अक्षय बजाज ने डाइक्लोफिनेक के दुष्प्रभाव के बारे में बताय...