भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड में रविवार को भर्ती मरीज को नर्स ने दर्द के इंजेक्शन की जगह इंसुलिन का डोज लगा दिया। इसकी जानकारी जब जिम्मेदारों को हुई तो तत्काल चिकित्सक बुलाकर मरीज का शुगर जांच कराते हुए उसके सेहत की जांच कराई गई। तो वहीं अस्पताल अधीक्षक अब संबंधित नर्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं। पेइंग वार्ड के कमरा नंबर छह में भर्ती है मरीज पेइंग वार्ड के कमरा नंबर छह के बेड नंबर 25 पर भर्ती मरीज को दर्द के इंजेक्शन की जरूरत थी। उसे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया लाल की यूनिट में भर्ती कराया गया था। रविवार को जब पेइंग वार्ड की स्टाफ नर्स आई तो उसने मरीज को इंसुलिन लगाने लगी। इस पर मरीज ने विरोध किया और नर्स को बताया कि उसे दर्द का इंजेक्शन बांह में लगता है। लेकिन नर्स नहीं सुनी और उसने...