बांका, मई 21 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत मद्यनिषेध विभाग की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्पाद अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर चान्दन थाना क्षेत्र के दर्दमारा चेकपोस्ट पर चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता मिली। चेक पोस्ट प्रभारी अरविन्द कुमार और सहायक अवर निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान कौरपाल सिंह, पिता रामवीर सिंह, ग्राम कलिंगा थाना भिवानी, जिला हरियाणा और मोहित कुमार, पिता प्रदीप कुमार, ग्राम रुद्र कोलोनी, थाना भिवानी, जिला हरियाणा के रूप में की गई है। जब्त शराब की कुल मात्रा 671.400 एमएल बताई गई है, जो व...