हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 12 -- यूपी के आगरा में कस्बा कागारौल में शुक्रवार सुबह दो मासूम सगे भाई-बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार गुरुवार रात बच्चों को दूध पिलाकर सुलाया गया था। शुक्रवार तड़के बच्चे अचेत अवस्था में मिले। मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। हालांकि फॉरेसिंक टीम व खाद्य विभाग की टीम ने दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कागारौल कस्बे के मोहल्ला चौक करबला निवासी भूरा (28 वर्ष) की बेटी माहिरा (02 वर्ष) व बेटा अवान (11 माह) को गुरुवार रात को दूध पीकर सोए थे। सुबह मां मुस्कान को लघुशंका के लिए जागने पर घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पाया कि बेटा अवान में कोई हलचल नहीं हो रही है। बेटी माहिरा भी अचेत अवस्था में लेटी हुई थी। परिजन आनन-फानन में बच्चों को आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए जहा...