संवाददाता, नवम्बर 27 -- यूपी के कानपुर में पनकी की एक पान मसाला फैक्ट्री से काम करके घर लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को एटूजेड प्लांट के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने डंपर का पीछा कर चालक-क्लीनर को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। शिवली के लालपुर निवासी 20 वर्षीय धनंजय सिंह और उनका चचेरा भाई 18 वर्षीय हिमांशु पनकी स्थित पान मसाला फैक्ट्री में पैकिंग का काम करते थे। बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह नाइट ड्यूटी खत्म होने के बाद वह गांव के छोटे के साथ एक बाइक से और धनंजय चचेरे भाई हिमांशु के साथ दूसरी बाइक से घर लौट रहे थे। पनकी में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मौरंग लदे डंपर ने दोनों को रौंद दिया। धर्मेंद के मुताबिक इस घटना की जानकारी उ...