संवाददाता, अगस्त 12 -- यूपी के गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में एक पति गुस्से से इस कदर बेकाबू हो गया कि अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। दर्दनाक चीखों के बीच वह तब तक वार करता रहा जब तक कि पत्नी की सांसें नहीं थम गईं। इस दौरान महिला के ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन कसाई बन गए पति पर किसी का असर नहीं पड़ा। वह तब तक अपनी पत्नी को मारता रहा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पति सोनू सिंह की सोमवार की देर रात किसी बात पर पत्नी वंदना सिंह से कहासुनी हो गई थी। इससे वह इतना गुस्से में आ गया कि घर में रखे सड़क खोदने वाली गैंती से पत्नी की कनपटी पर वार कर दिया। वह पत्नी को तब तक पीटता रहा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। यह भी पढ़ें- कानपुर के चर्चित वकील अखिलेश की मुश्किल...