गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर गुरुग्राम देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार समेत तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार रात नौ बजे के लगभग हाईवे पर जयपुर से दिल्ली की तरफ तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे कार-ऑटो सहित तीन वाहनों में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों की कतार एक किलोमीटर तक लग गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार दो युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल ले...