पूर्णिया, नवम्बर 18 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली थाना क्षेत्र के चपहरी गांव में छह वर्षीय बच्ची को सड़क पर टोटो ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची नानी के घर चचेरे मामा के शादी समारोह में शामिल होने आयी थी। बच्ची आरोही कुमारी थी। पिता विभीषण कुमार और माता खुशबू कुमारी के साथ वह कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत भवानीपुर बाकिया गांव से अपने नानी गांव आयी थी। घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने चचेरा मामा के शादी समारोह में शामिल होने माता-पिता के साथ दो दिन पहले यहां आई थी। मंगलवार को मामा की शादी थी। बारात जाने की तैयारी चल रही थी। चपहरी झंडा चौक घर के समीप ही सड़क पर बच्ची को एक टोटो ने धक्का मार दिया। बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन क...