गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। गांव भीमगढ़ खेड़ी में शराब के नशे में पत्नी को पीट रहे एक युवक ने बीच-बचाव करने आए अपने 75 वर्षीय वकील पिता की क्रिकेट बैट और पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई है, जो वकील थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटा 42 वर्षीय नीरज नशे का आदी है और अक्सर घर में झगड़ा करता था। मंगलवार रात को पत्नी ने जब नवरात्र में शराब पीने से मना करने पर गुस्साए नीरज ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया,आवाज सुनकर आए पिता ने जब बीच-बचाव किया,तो पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सेक्टर-पांच थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी के सिर में मारा, 16 टांके लगे पड़ोसियों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। प्रीति के सिर में गं...