बिजनौर, जनवरी 15 -- बिजनौर। शेरकोट थानाक्षेत्र में गुरुवार देर शाम हाईवे पार कर रही 90 वर्षीय वृद्धा को डंपर ने कुचल दिया। हादसा इतना वीभत्स था कि वृद्धा के शव चिथड़े सड़क पर फैल गए। वृद्धा अपनी पौत्री के निकाह में शामिल होने पास के मंडप में जा रही थी। हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं लोगों ने आरोपी चालक को मय डंपर पकड़कर पुलिस का सौंप दिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार देर शाम काशीपुर हाईवे की चुंगी नंबर 5 के निकट एक वृद्धा हाईवे पार कर रही थी। तभी धामपुर की ओर से अफजलगढ़ की ओर जा रहे डंपर ने वृद्धा को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि महिला के शव के चिथड़े सड़क पर फैल गए। पुलिस को शव के पास एक पर्ची बरामद हुई, जिसमें लिखे फोन नंबर पर संपर्क किया गया। इसके बाद वृद्ध महिला की पहचान नफीसा (90 वर्ष) पत्नी सत्तार निवासी मोहल्ला ख...