गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पॉश इलाके डीएलएफ फेज-दो में बुधवार सुबह साइकिलिंग कर रहे 58 वर्षीय एक कारोबारी अमिताभ जैन को पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएलएफ फेज-दो के आकाश नीम मार्ग पर बुधवार सुबह करीब सवा सात बजे यह हादसा हुआ। मृतक अमिताभ जैन डीएलएफ-दो के ही निवासी थे। उनका दवा का कारोबार था। हालांकि, कुछ समय से वह इस कारोबार को छोड़ चुके थे। परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह साइकिलिंग के लिए निकले थे। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सेंट्रो कार का ड्राइवर सड़क पर दूसरी ओर पर्याप्त जगह होने के बावजूद अपन...