हरपुर बुदहट (गोरखपुर), अप्रैल 30 -- यूपी के गोरखपुर में हरपुर बुदहट इलाके के कूचडेहरि गांव में बुधवार को एक परिवार में दर्दनाक घटना घटी है। मां की डांट से नाराज होकर 18 साल के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे को फंदे से लटका देख पहले मां फिर 14 वर्षीय बहन ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शाम को बेटी की भी मौत हो गई। मां की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि कूचडेहरि गांव निवासी मोहित कन्नौजिया (18) के पिता अंगद कन्नौजिया की दस वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद मोहित कम उम्र में ही काम करने लगा और इस समय मुंबई में नौकरी करता था। दस दिन पहले ही वह गांव लौटा था। बुधवार की सुबह पारिवारिक मामले को लेकर विवाद पर मां कौशिल्या ने उसे ड...