गया, अप्रैल 17 -- बांकेबाजार थाने के दुखतपुर गांव में बुधवार की दोपहर नेवारी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। बेटे को बचाने के दौरान उसकी मां भी गंभीर रूप से झुलस गई। मृतक के घर में चीख-पुकार और मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, पीयूष खेलने के दौरान छोटे चचेरे भाई के साथ घर की छत पर चला गया। छत पर रखी नेवारी में किसी कारण से आग लग गई। छोटा भाई नीचे आ गया और पीयूष आग से बचने के लिए नेवारी के अंदर ही छुप गया। कुछ देर बाद पीयूष के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े। मां ललिता कुमारी बेटे को बचाने के लिए आग में कूद गई। दोनों को आग से बाहर निकला गया। बुरी तरह से झुलस जाने से पीयूष की मौत हो गई। मां की हालत गंभीर है। पीयूष के पिता रंजीत कुमार पटना स्थित एक होटल में काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वह घर प...