बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र में मंडावर रोड पर मंगलवार रात गांव हमीदपुर के पास भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार किसान नेता, उनके दोस्त और ट्रॉली में सवार तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि टैक्टर-ट्राली में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। पुलिस के अनुसार मंडावर के गांव काजीवाला निवासी भाकियू (अ) के मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक अध्यक्ष अंकित निर्वाल (36) पुत्र रावेंद्र सिंह अपने दोस्त सौरभ कुमार (35) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव लायकपुरी मंडावर के साथ मंगलवार रात स्विफ्ट कार से अपने घर लौट रहे थे। कार सौरभ चला रहा था, रात करीब डेढ़ बजे हमीदप...