बिजनौर, अगस्त 2 -- राजा का ताजपुर। क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर में छत पर किसी काम से गए किशोर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। दिलशान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हुई है। शुक्रवार को दिलशान पुत्र फुरकान शाम के समय घर की छत पर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर में कक्षा आठ का छात्र था। परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग सो छतों से गुजर रही लाइन को हटवाने के लिए शिकायतपत्र दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों ने विद्युत व...