शामली, फरवरी 28 -- भडी कोरियान में पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट परिवार ने अपने मकान पर बिकाऊ है,लिखकर प्रशासन की नीं उडा दी थी। जॉच हुई तो पता लगा कि परिवार के खिलाफ सितम्बर में मुकदमा लिखा गया था। दर्ज मुकदमें में धाराओ के फेरबदल होने पर आरोप लगाये गये जबकि परिवार पूर्व से ही हरियाणा में निवास करता है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव भडी कोरियान मे राजेश व उसके सनोज ने बीते 23 फरवरी को गांव के कुछ लोगो पर गाली व डराना धमकाने की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षो को पाबंद कर दिया। राजेश पक्ष पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही हुआ तो उन्होने अपने घर पर बिकाऊ है,लिखकर पुलिस-प्रशासन मे हडकम्प मचा दिया। चौकी पुलिस जॉच को गांव मे पहुंची तो पता लगा कि परिवार पूर्व से ही हरियाणा मे रहता है। बीते सितम्बर माह मे जमीन के एक टुकडे पर गोगा जहारवीर की...