बदायूं, अगस्त 12 -- जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने सोमवार को डीएम अवनीश कुमार राय, एसएसपी को ज्ञापन दिया। संस्थापक ने कहा कि थाना अध्यक्ष इस्लामनगर द्वारा महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी, जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह के खिलाफ ग्राम प्रधान के विरुद्ध की गई शिकायत वापस न लेने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाये और जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाये। 15 अगस्त को सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व उत्पीड़न को लेकर जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह किया जाएगा। संरक्षक सुरेश पाल सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, जिला समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह, सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह, माधव...