मथुरा, नवम्बर 4 -- दर्जी राजपूत महासभा द्वारा 22वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन औरंगाबाद स्थित एक गार्डन में किया गया। समारोह में आठ जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसके अलावा कार्यक्रम में समाज के मेधावी 16 छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक हित में कार्य करने वाले अलग-अलग राज्यों के सात लोगों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने दर्जी राजपूत समाज के लिए उत्तर प्रदेश में सिलाई कला बोर्ड के गठन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रकाश सिसोदिया ने की। सिसोदिया ने सामूहिक विवाह के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, मुकेश सोलंकी, मधु शर्मा रहे। सम्मेलन में प्रमोद कुमार सिसोदिया, बच्चू सिंह प्रधान, राजपाल सिंह, प्रकाश चंद पचौर...