नोएडा, नवम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने सूरजपुर क्षेत्र में 10 दिन पहले हुई सफाई कर्मचारी की हत्या के मामले का गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि दर्जी ने पत्नी को गाली देने पर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी दर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन नवंबर को पाली रोड पर झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस की जांच के बाद शव की पहचान श्योराजपुर गांव के रहने वाले अंकित के रूप में हुई थी। इसके बाद हत्या का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस और सीआरटी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी ओमपाल निवासी पोखरपुर, डिबाई, बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ...