संभल, अप्रैल 19 -- दर्जी समुदाय जो वर्षों से सिलाई कढ़ाई के छोटे व्यापार के जरिए अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। आज के दौर में कई परेशानियों से जूझ रहा है। सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभ और सुविधाओं से यह वर्ग वंचित रह गया है। कई ऐसी योजनाएं जिनकी जानकारी के आभाव में इन्हें लाभ नहीं मिल पाता। न ही इनको कोई प्रशक्षिण दिया जाता है। जिससे युवा वर्ग काम सीखकर आगे बढ़ सके। जिसकी वजह से इनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। पारंपरिक हुनर के दम पर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले दर्जियों की आज सबसे बड़ी ज़रूरत है। आधुनिक प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ। बदलते समय के साथ फैशन और सिलाई के क्षेत्र में भी तेजी से बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में पुराने तरीके अब टिकाऊ नहीं रह गए हैं। अगर सरकार समय-समय पर दर्जियों को आधुनिक सिलाई मशीनों, फैशन डि...