हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी। राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री शंकर कोरंगा ने सोमवार को देहरादून में मुख्य सचिव उत्तराखंड आनंद बर्धन से मुलाक़ात की। उन्होंने राज्य में जल संरक्षण, भूजल रिचार्ज और स्वरोजगार के लिए संचालित ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण योजना पर चर्चा की। चर्चा के दौरान कोरंगा ने मुख्य सचिव को बताया कि जलागम विभाग की योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी व जनहितैषी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग का उद्देश्य है कि जल संसाधनों का सतत उपयोग सुनिश्चित कर प्रदेश के हर गांव में पेयजल स्रोतों का संरक्षण हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...