बागेश्वर, मई 28 -- वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हरक सिंह नेगी और अध्यक्ष रामचंद्र गौड़ 29 और 30 मई को जनपद के दौरे पर रहेंगे। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों 29 की शाम छह बजे बागेश्वर पहुंचेंगे। जहां वे कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 30 मई सुबह 11 बजे समाज कल्याण विभाग और वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे वे बागेश्वर से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी क्रम में, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, उत्तराखंड सरकार के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा भी जनपद भ्रमण पर रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...