काशीपुर, नवम्बर 6 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को दर्जाधारी मंजीत सिंह 'राजू' चीनी मिल परिसर में पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रधान प्रबंधक व एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा के साथ चीनी मिल के पावर हाउस, बॉयलर सहित नई स्थापित आधुनिक मशीनों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिल के विभिन्न तकनीकी विभागों का भी अवलोकन किया गया तथा मशीनों की कार्यप्रणाली, उत्पादन क्षमता, ऊर्जा दक्षता एवं सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही मिल परिसर में चल रहे संचालन कार्यों, रख-रखाव व्यवस्था तथा कर्मचारियों की कार्यशैली की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी मशीनें निर्धारित मानकों के अनुसार सुचारू रूप से कार्य करें, जिससे उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ सुरक्षा एवं गुणवत्ता बनाए रखी जा ...