देहरादून, मई 22 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य सरकार के दर्जाधारी की लिखित शिकायत पर सीपीयू ने गुरुवार को मोथरोवाल की कॉलोनी की एक गली में पहुंचकर कई वाहनों के चालान किए। इस दौरान लोगों को दोबारा वाहन न लगाने की हिदायत दी गई। दर्जाधारी की शिकायत पर सीपीयू का मुख्य सड़कों छोड़कर गली में पहुंचकर कार्रवाई करना चर्चा का विषय बना रहा है। पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप पंवार का कार्यालय मोथरोवाला इलाके के रेणुका विहार में है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उनके कार्यालय की गली में कई वाहन खड़े रहते हैं। इससे उनके कार्यालय में आने वाले लोगों को परेशानी होती है। शिकायत के साथ ही उन्होंने पुलिस के आला अफसरों को फोन किया। इसके बाद सिटी पेट्रोल यूनिट की टीम गुरुवार शाम दर्जा मंत्री प्रताप पंवार के कार्यालय की गली में पहुंची। यहां...